यूजीसी-नेट जून 2024 की परीक्षा रद्द, 18 जून को हुआ था एग्जाम

Update: 2024-06-19 18:28 GMT


नई दिल्ली।: केंद्र सरकार ने मंगलवार (18 जून) को हुए यूजीसी नेट 2024 पेपर को रद्द कर दिया है। यह एग्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कराता है। सरकार ने परीक्षा में गड़बड़ी के चलते मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंप दी है। यूजीसी नेट परीक्षा देशभर के विश्वविद्यालयों में पीएचडी, जूनियर रिचर्स फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए होता है


18 जून को परीक्षा पेन-पेपर मोड में हुई थी। इस बार यूजीसी नेट के लिए 83 विषयों का एग्जाम दो शिफ्टों में आयोजित किया गया। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक थी। दूसरी शिफ्ट दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक थी।पहले यूजीसी-नेट की परीक्षा ऑनलाइन होती थी। ये बदलाव सभी सब्जेक्ट्स और सेंटर्स पर एग्जाम एक ही दिन में आयोजित करने के लिए किया गया। साथ ही दूर-दराज के परीक्षा केंद्रों में एग्जाम आयोजित हो सके।नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) नीट यूजी 2024 परीक्षा को लेकर विवादों से घिरी है। इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने एनटीए को दो सप्ताह का नोटिस जारी किया। इसकी सुनवाई 8 जुलाई को होगी।

Similar News