बेरा में बायो डीजल के प्लांट का वेस्ट खेतो में खाली करते ग्रामीणों ने पकड़ा टैंकर, हंगामा

Update: 2024-06-25 05:59 GMT


बेरा(हलचल, भेरुलाल गुर्जर) बनेड़ा पंचायत समिति के बैरा के बायो डीजल प्लांट से निकलने वाले वेस्ट केमिकल को चोरी छिपे खेतो और सरकारी भूमि पर टैंकर से खाली करते हुए लोगो ने कल रात रंगे हाथो पकड़े लिया,ग्रामीण फैक्ट्री के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर वही धरने पर बैठे गए।

ग्रामीणों का आरोप है की आए दिन जहरीली गैस एवं कालापानी छोड़ने से ग्रामीण दुविधा में फंसे हुए हैं ,खेत,जमीन और पानी के साथ ही हवा भी प्रदूषित हो रही हे।

टैंकर के सामने धरना देते ग्रामीण 

ग्रामीणों के बार-बार अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लेने के बाद ग्रामीणों ने खुद कदम उठाते हुए फैक्ट्री संचालक की निगरानी रखना शुरू कर दी है कि आखिर में रविवार रात्रि 2:00 बजे एक टैंकर काला पानी से भरा हुआ फैक्ट्री से निकलकर बेरा चौराहे के पास किसाने की जमीन के ऊपर सड़क के नाले से होकर टैंकर को खड़ा कर पाइप निकालकर पानी को निकालना शुरू कर दिया, कुछ ही देर बाद ग्रामीणों ने निगरानी के कारण मौके पर आकर टैंकर को रोक लिया लिया और ग्रामीणों को फोन कर मौके पर सबको बुला लिया टैंकर के पास धरने पर बैठकर ग्रामीण नारे लगा रहे है उनकी बायोडीजल फैक्ट्री को बंद करने की मांग है ।

खेतो में छोड़ा गया केमिकल युक्त पानी 

ग्रामीणों का कहना है कि इस फैक्ट्री द्वारा रोजाना चार-पांच टैंकर जहरीला कालापानी हमारे खेतों में रात को छोड़ा जा रहा है जिससे हमारी भूमि बंजर हो रही है पीने का पानी भी खराब हो रहा है टैंकर संचालक ने बताया कि टैंकर बायोडीजल फैक्ट्री का है वहां से पानी भरकर बाहर छोड़ने के लिए मुझे बोला था आधा टैंकर खाली होने के बाद यहां ग्रामीण आ गए और पानी को रुकवा दिया और टैंकर को खड़ा कर ने के लिए मुझे बोला तो मैं यहां खड़ा कर दिया ग्रामीण गोपाल गुर्जर उम्मेद सिंह बबलू सिंह उदयलाल नंदराम कैलाश सुरेश जगदीश राजू मुकेश दिनेश एवं कहीं ग्रामीण धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।बायोडीजल प्लांट की शिकायत पूर्व में नीमखेड़ा सरपंच महावीर बलाई से की ओर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर इस बायोडीजल प्लांट से निकलने वाली जहरीली गैस से मुक्ति दिलाने की मांग की, लेकिन अभी तक प्रशासन ने इसकी ओर ध्यान नहीं दिया जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।

Tags:    

Similar News