भीलवाड़ा प्रहलाद तेली। शहर के एक निजी अस्पताल के बाहर से बाइक चोरी के शक में लोगों ने एक युवक को पिटाई के बाद कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने युवक का प्राथमिक उपचार करवा दिया। फिल्हाल युवक से पूछताछ की जा रही है।
कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक अशोक सोनी ने बताया कि अरिहंत हॉस्पिटल के बाहर लोगों ने बाइक चोरी के शक में एक युवक को पकड़ा और उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान वहां भीड़ जुट गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त संदिग्ध युवक को पकड़ा और जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद कोतवाली ले आई। जहां उससे पूछताछ की जा रही है। युवक ने खुद को विजय और मांडलगढ़ का निवासी बताया है। युवक ने कबूल किया कि वह बाइक के पास खड़ा था, तभी लोगों ने चोरी का आरोप लगाकर पिटाई कर दी। उधर, पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया युवक नशा करता है।