मतगणना स्थल के बाहर युवक की जेब कटी, 25 हजार रुपये हुये पार

Update: 2024-06-04 15:03 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। तिलकनगर स्थित राजकीय पोलोटैक्निक कॉलेज के बाहर मंगलवार दोपहर एक युवक की जेब से 25 हजार रुपये पार हो गये। इसे लेकर भीमगंज पुलिस ने केस दर्ज किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पोलोटैक्निक कॉलेज में मंगलवार को लोकसभा चुनाव को लेकर मतगणना थी। रायपुर निवासी अरिहंत सुकलेचा भी यहां आया था। सुकलेचा का कहना है कि मतगणना स्थल के बाहर किसी ने उसके पहने हुये कुर्ते की जेब से 25 हजार रुपये पार कर लिये। सुक लेचा की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

Similar News