जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ सहायक पर एफआईआर दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

Update: 2024-05-20 09:55 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा के जिला आबकारी अधिकारी के पक्ष में जमा राशि से 585200 रुपये कार्यालय के वरिष्ठ सहायक सुनील कुमार पगारिया ने बैंक खाते में अवैधानिक भुगतान कोषालय भीलवाड़ा के माध्यम से बिल पारित कर कर दिया गया। इसके अतिरिक्त भी कार्मिक पगारिया के उक्त खाते में ट्रेजरी से कुछ अन्य प्राप्तियां भी प्रदर्शित हो रही है जो संदेहास्पद है, जिसकी और जांच भी करवाई जा रही है। इसे लेकर जिला आबकारी अधिकारी ने उक्त कर्मचारी के खिलाफ अपराध धारा 409 भादस के तहत सुभाषनगर थाने में केस दर्ज करवाया है।

सुभाषनगर पुलिस के अनुसार, जिला आबकारी अधिकारी गौरव मणि जौहरी ने कार्यालय के वरिष्ठ सहायक सुनीलकुमार पगारिया के खिलाफ रिपोर्ट दी। जौहरी ने रिपोर्ट में बताया कि 8 नवंबर .2023 को उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी, भीलवाडा के पद पर कार्यग्रहण किया। कार्यालय में वर्तमान पदस्थापित पे-मेनेजर शाखा प्रभारी ने 18 मई 2024 को उन्हें अवगत कराया कि कार्यालय के कार्मिक वरिष्ठ सहायक सुनील कुमार पगारिया ने गैरकानूनी तरीके से जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय के पत्र पर पूर्व पदस्थापित जिला आबकारी अधिकारी लोकेश जोशी के नाम व हस्ताक्षर चिपकायें जाकर अधोहस्ताक्षरकर्ता के डिजिटल हस्ताक्षर का दुरूपयोग कर धरोहर राशि मद में जिला आबकारी अधिकारी के पक्ष में जमा राशि से 116500 रुपये अनुज्ञाधारी सुनील कुमार कम्पोजिट मदिरा दुकान ग्रा.प. मंगरोप वर्ष 2021-22 के बैंक खाता में जरिये ट्रेजरी भीलवाड़ा के माध्यम से बिल रेफरेन्स नम्बर-51647197/ 7 मई 2024 से हस्तानान्तरित की गई, जबकि उक्त वित्तीय वर्ष में देशी कम्पोजिट मदिरा दुकान ग्रामपंचायत मंगरोप का अनुज्ञाधारी सुनील कुमार नही होकर अनुज्ञाधारी गुमान सिंह था, जिसके द्वारा मदिरा दुकान का संचालन किया गया। आदेश क्रमांक 1249 30 अगस्त 2023 की पीडीएफ प्रति कार्यालय हाजा में वरिष्ठ सहायक सुनील कुमार के द्वारा उपयोग लिये जा रहे कम्प्यूटर में सेव पीडीएफ से हुई। अधोहस्ताक्षरकर्ता द्वारा कार्यालय हाजा के अन्य बिलों की प्रारम्भिक जांच करवाने पर कार्मिक सुनील कुमार से उक्त विषय में पूछताछ करने पर उसके द्वारा किये गये उक्त अवैधानिक कृत्य जिला आबकारी अधिकारी के समक्ष स्वीकार कर उक्त बैंक खाता का ऑनलाईन ट्राजेक्शन विवरण उपलब्ध कराया ।

जिला आबकारी अधिकारी ने रिपोर्ट में बताया कि नई आबादी मांडलगढ़ निवासी कार्मिक सुनील कुमार पगारिया पुत्र स्व. राजेन्द्र कुमार पगारिया ने परिवादी जिला आबकारी अधिकारी गौरव मणि जौहरी के डिजिटल हस्ताक्षर का उनके ध्यान में लाये बिना उपयोग कर गैरकानूनी व अवैधानिक तरीके से 3 बिल से जिला आबकारी अधिकारी के पक्ष में जमा राशि से 585200 रुपये को कार्मिक सुनील कुमार के बैंक खाते में अवैधानिक भुगतान कोषालय भीलवाड़ा के माध्यम से बिल पारित कर किया गया। इसके अतिरिक्त भी कार्मिक सुनील कुमार पगारिया के उक्त खाते में ट्रेजरी भीलवाड़ा से कुछ अन्य प्राप्तियां भी प्रदर्शित हो रही है जो संदेहास्पद है, जिसकी और जांच करवाई जा रही है। पुलिस ने जिला आबकारी अधिकारी की इस रिपोर्ट पर सुनील कुमार के खिलाफ अपराध धारा 409 भादस के तहत केस दर्ज कर लिया।  

Similar News