डोडा-चूरा से भरा ट्रेलर छोड़ भागा चालक गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2024-06-01 14:40 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। सीमेंट की ओट में डोडा-चूरा तस्करी के दौरान ट्रेलर छोड़ भागे चालक को गुलाबपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

गुलाबपुरा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बताया कि 17 मई को आसींद पुलिस ने एक ट्रेलर से 22 क्विंटल डोडा-चूरा पकड़ा था। यह डोडा-चूरा सीमेंट की ओट में तस्करी कर ले जाया जा रहा था। चालक ट्रेलर छोड़ भाग गया था। मामले की जांच गुलाबपुरा थाना प्रभारी को सौंपी गई। पुलिस ने इस मामले में फरार चित्तौडग़ढ़ जिले के पाडसोली थाना अंतर्गत शिवपुरा गांव के भैंरूलाल 20 पुत्र लादूलाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि अब तक की पूछताछ में आरोपित ने यह कबूल किया कि उसने यह डोडा-चूरा मेनाल के आस-पास से भरा था, जिसे नागौर तक ले जाना था। वहां से यह पता चलता कि डोडा-चूरा कहां खाली करना है। वहीं सीमेंट के कट्टे बीकानेर खाली होने थे। पुलिस अब इस मामले की बारिकी से छानबीन कर बड़े तस्करों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। 

Similar News