ज्यूस के पैसे मांगे तो दुकानदार को पीटा, केस दर्ज

Update: 2024-06-18 09:12 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। आठ से दस लोग ज्यूस पीने के बाद जब दुकानदार ने पैसे मांगे तो इन लोगों ने उसे पीट दिया। ठेले से आम भी उठा ले गये। इस घटना को लेकर भवानी नगर निवासी विनोद पुत्र हीरालाल साहू की रिपोर्ट पर विनोद सिंह, मुकेश व शेरू माली सहित अन्य लोगों के खिलाफ भीमगंज पुलिस ने केस दर्ज किया है। घटना मंगल पाण्डेय सर्किल पर रात नौ बजे हुई।

Similar News