भीलवाड़ा बीएचएन। प्रताप नगर व शंभुगढ़ थाना इलाकों में बुधवार को घटित हादसों में एक किशोरी व युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गये, जिन्हें ब्यावर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
प्रताप नगर थाने के दीवान सत्यकाम सिंह ने बताया कि पुर रोड़ स्थित आवरी माता मंदिर के नजदीक घटित सडक़ हादसे में पुर निवासी टेंपो चालक प्रदीप 22 पुत्र पप्पू राव की मौत हो गई। इसी तरह दूसरी घटना शंभुगढ़ थाना इलाके में अक्षयगढ़ और रामपुरा के बीच ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार अक्षयगढ़ निवासी संजू 15 पुत्री खुमा गुर्जर की मौत हो गई, जबकि मोनू व नरेश घायल हो गये। दोनों घायलों को ब्यावर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।