भीलवाड़ा बीएचएन। जिंदल सॉ लिमिटेड की रणिकपुरा माइंस में कर्मचारियों से मारपीट कर क्रोलर मशीन फूंक देने के मामले में मांडल पुलिस ने तीन नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
मांडल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 14 जून को संजय चौधरी, आरएलआर इंफ्रा विजन प्रा.लि. के जनरल मैनेजर हाल जिंदल सॉ लिमिटेड, मांडल ने थाने में रिपोर्ट दी कि 14 जून को दोपहर तीन बजे जालिया निवासी महेंद्र माली पुत्र कन्हैयालाल माली व इनके साथियों और महिलाओं ने माइनिंग लीज एरिया में अवैध रूप से प्रवेश कर स्टॉफ मैंकर के साथ गाली-गलौच कर मारपीट की। कंपनी के अधिकारियों से भी अभद्रता की। काम रुकवा दिया। एक क्रोलर मशीन को आग के हवाले कर दिया। मारपीट के चलते स्टॉफ वाले जान बचाकर मोके से भाग गये और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस भी मौके पर पहुंची। चौधरी ने आरोप लगाया कि पूर्व में भी महेन्द्र माली एंव कन्हैयालाल माली व इनके कुछ साथियों ने यहां पर काम बन्द करवा कर बंधी के रूप में नाजायज राशी की मांग की। हमने मासिक बन्धी देने के लिए मना कर दिया तो यह घटना कारित की। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज किया। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के आदेशानुसार व एएसपी सहाड़ा रोशन पटेल के निर्देशन, डीएसपी मेघा गोयल के सुपरविजन में थाना प्रभारी संजय गुर्जर के नेतृत्व में टीम गठित की। इस टीम ने एफआईआर में नामजद तीन आरोपितों
महेन्द्र माली 25 पुत्र कन्हैया लाल माली निवासी जालिया, सदर, नरेश 22 पुत्र गोपाल माली निवासी महुंआ खुर्द और बड़ला, गुलाबपुरा निवासी ललित 22 पुत्र सुरेश मेवाडा को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी संजय गुर्जर के साथ एएसआई नंदराम गुर्जर, कांस्टेबल कैलाश, सूर्य कुमार, ओमपाल, जितेंद्र सिंह व राजूलाल शामिल थे।