भीलवाड़ा बीएचएन। स्वरुपगंज क्षेत्र एक कंपनी में अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद युवक की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
मिली जानकारी के अनुसार, स्वरुपगंज क्षेत्र स्थित एक कंपनी में 35 वर्षीय युवक की शनिवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। युवक को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे भर्ती कर उपचार शुरु किया। उपचार के दौरान ही युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।