भीलवाड़ा बीएचएन। हत्या के प्रयास और मारपीट के एक मामले में वांछित मुकेश गुर्जर को पुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुर पुलिस ने बताया कि 24 अप्रैल को जाटों का खेड़ा,आरजिया निवासी लक्ष्मण 22 पुत्र नारायणलाल जाट ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 23 फरवरी को उसका भाई मांगी लाल जाट मेजा बांध के पास स्थित खेत पर बडे पिता को रोटी देने के लिए रात्रि 10 बजे केम्पर गाड़ी लेकर गया । वह, मेजा बांध के जांगीर की रोड़ से नीचे उतरा तभी गोपाल गुर्जर, नरेश विश्नोई, मुकेश गुर्जर, कालू लाल गुर्जर, महावीर तेली, नारू बंजारा, सुरेश गुर्जर ने परिवादी के भाई मांगीलाल को जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया । इस रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। मामले में फरार चल रहे जीपिया निवासी मुकेश पुत्र नानू गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में पूर्व में महावीर तेली, नारू बंजारा, सुरेश गुर्जर, कालूलाल गुर्जर को गिरफ्तार किया जा चुका है।