भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के आसींद थाना इलाके में घटित सडक़ हादसे में एक युवक, जबकि मांडलगढ़ में बिजलीकर्मी की अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद मौत हो गई।
आसींद थाने के दीवान श्रवणकुमार ने बताया कि कबराडिय़ा निवासी सांवर 26 पुत्र रामलाल सुथार बीती देर रात बाइक पर चैनपुरा जा रहा था। नेशनल हाइवे 158 पर मोड का निम्बाहेड़ा में बिजली ग्रीड के पास अज्ञात पिकअप ने सांवर की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में सांवर की मौत हो गई। गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
उधर, मांडलगढ़ थाने के दीवान जलील मोहम्मद ने बताया कि आंजना, देवगढ़ निवासी भंवर 55 पुत्र किशनराम रैगर मांडलगढ़ के बिजली विभाग में कार्यरत था। उसकी घर पर अचानक तबीयत खराब हो गई। भंवर को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हृदयघात से मौत की आशंका जताई है। शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के वास्तविक कारण सामने आ पायेंगे।