भीलवाड़ा बीएचएन। चित्तौडग़ढ़़- कोटा हाइवे स्थित लाडपुरा के नजदीक शुक्रवार सुबह एक वैगनआर कार की ट्रेलर से भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। घायल का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
मांडलगढ़ पुलिस और एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, वैगन आर कार लाडपुरा क्षेत्र में एक पंप से पेट्रोल भरवाने के बाद हाइवे पर आई, जो आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में कार सवार साबली, बिछिवाड़ा निवासी सुरेंद्र 32 पुत्र राजू दरोगा व योगेश 50 पुत्र हुकमचंद कलाल घायल हो गये। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से दोनों घायलों को पहले मांडलगढ़ व बाद में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां सुरेंद्र की मौत हो गई। योगेश को भर्ती कर लिया गया। योगेश का उपचार किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मृतकों के परिजनों की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी।