युआईटी में भ्रष्टाचार की सीबीआई व ईडी से जांच व अग्निकांड की उच्च स्तरीय जॉच की मांग ....

By :  vijay
Update: 2024-07-20 13:24 GMT

भीलवाडा - नगर विकास न्यास में हुए करोडो के घोटाले एवं भूमि के बदले भूमि की निष्पक्ष जांच के लिए पिछले 12 दिनो से कलेक्ट्री परिसर के बाहर धरना दे रहे सत्यनारायण गूगड ने बताया कि यूआईटी में हुए भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच के लिए धरने पर बैठकर प्रधानमंत्री जी को करीबन 3 हजार पोस्टकार्ड लिख चुके है एवं इस आन्दोलन को घर-घर तक पहुँचाने के लिए 5 हजार पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री को भेजने का लक्ष्य है, 11 हजार पोस्टकार्ड शहर सहित पैराफैरी एरिया में गांव-गांव ढाणी ढाणी जाकर आमजन से पोस्टकार्ड लिखकर भिजाने का निर्णय लिया है।

यूआईटी में हुए भ्रष्टाचार की जाँच हेतु भ्रष्टाचार निरोधक विभाग एवं विधानसभा में भी मामला उठ चुका है लेकिन मेरी एक ही मांग है कि इसकी जॉच सीबीआई व ईडी से कराई जावें ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके । मोदी जी ने भी कहा है कि ’’मैं न तो खाउंगा न खाने दूंगा’’ इसी भावना के तहत जनहित में अब आमजन से पोस्टकार्ड के जरिये जागरूक कर भ्रष्टाचारियो को उनकी माकूल जगह पहुँचे।

गूगड ने शंका जाहिर कर बताया कि कल मेरे निवास मौखमपुरा आजादनगर में हुए भीषण अग्निकांड की भी निष्पक्ष जाँच करावें क्योंकि मुझे पूर्व में मेरे द्वारा धरने एवं प्रदर्शन से कई बार धमकियों मिल चुकी है।

Similar News