बरडोद स्कूल में मनाया कारगिल विजय दिवस
By : नरेश ओझा
Update: 2024-07-26 09:57 GMT
भीलवाड़ा। बरडोद स्थित राउमावि में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस दिवस पर विद्यालय स्टाफ प बच्चों द्वारा मौन रखा गया।उप प्राचार्य असलम मो. मेव द्वारा कारगिल विजय दिवस पर विचार व्यक्त करते हुए बताया कि हम सभी में वीर सैनिको की तरह देशभक्ति का जज्बा होना चाहिए साथ ही स्थानीय विद्यालय की व्याख्याता ज्योति नेहरा द्वारा कारगिल बिजन दिवस के बारे में बताया गया।
अंत में शहीद दिवस पर स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान भागचंद सोमानी द्वारा शहीदों को नमन करते हुए प्रद्धाजंलि व्यक्त की गयी। राष्ट्र गान के द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया। इस मौके पर शहीदों की स्मृति में विद्यालय स्टाफ व छात्र-छात्राओं द्वारा पौधोरोपण किया।