कारगिल विजय दिवस पर नवोदयन का हरित अभियान

Update: 2024-07-26 15:18 GMT

भीलवाड़ा | नवोदय ऊर्जा सोसायटी राजस्थान और स्नेह जेएनवी एलुमनी सोसायटी भीलवाड़ा (नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों का संगठन)के तत्वाधान में कारगिल विजय दिवस और नवोदय हरित अभियान पौधारोपण का कार्यक्रम विनायक विद्यापीठ , भूनास में संपन्न हुआ ।

स्नेह एलुमनी महासचिव महावीर प्रसाद सुथार ने बताया के दोपहर से ही ढोल नगाड़ों के साथ सघन पौधारोपण की शुरुआत प्रदेश स्तर से पधारे हुए ऊर्जा संगठन के अध्यक्ष मय कार्यकारिणी के साथ हुआ । सभी नवोदयन की उपस्थिति में बरसाती बरसात के साथ अल्पाहार लेके कार्यक्रम की कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई दीप प्रज्वलन ऊर्जा अध्यक्ष आनंद चौधरी और कोषाध्यक्ष आर पी सिंह परिहार से हुई । स्नेह अध्यक्ष सीए मानवेन्द्र कुमावत ने सभी आगंतुकों का साफा पहनाकर और स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया गया । कार्यक्रम में दस्तक संस्था से सचिव पंकज जैन ने देशभक्ति गीत से समा बांध दिया । कार्यक्रम में मुख्यरूप से पौधारोपण और राष्ट्रप्रेम पर विचार रखे गए । विनायक विद्यापीठ के निदेशक श्री देवेन्द्र कुमावत ने सभी का आभार जताया ।

कार्यक्रम के अंत में पूर्व ऊर्जा अध्यक्ष धर्मेश वैष्णव ने अपने विचार रखे और नवोदय एलुमनी की एकता और विशेषता पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में स्नेह संरक्षक हेमराज लखारा डाक्टर सुभाष झाखड़, Dr दिनेश शर्मा, Dr आशीष अजमेरा,एडवोकेट राजू डिडवानिया,एडवोकेट सत्यप्रकाश राठौड़,आरटीओ इंस्पेक्टर राघवेन्द्र राणावत,सुमेर सिंह,ओमप्रकाश साहू,सत्यनारायण माली,मदन भाटिया,गंगाधर सहारण सीकर,मोहन सिंह पाली,गेंदी लाल मीणा,नंदकिशोर मीणा,रमेश मीणा, मेवालाल गुर्जर, राजकुमार, नवरत्न, अनिल सेठी,शैलेंद्र खोईवाल आदि नवोदयन एलुमनी पौधारोपण में उपस्थित रहे ।

Similar News