भाविप विवेकानंद की मासिक बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा
भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा की मासिक बैठक शाखा अध्यक्ष बालमुकुंद डाड की अध्यक्षता में शास्त्रीनगर स्थित भारत विकास भवन पर आहूत हुई। बैठक में अध्यक्ष ने संस्कार प्रकल्प संपादित करने की चर्चा करते हुए बताया कि प्रांत स्तरीय बाल युवा संस्कार का आयोजन अगस्त माह में 250 बालक बालिकाओं के साथ किया जाएगा। सचिव गिरीश अग्रवाल ने बताया कि 31 अगस्त को भारत को जानो प्रतियोगिता के लिए आदित्य मानसिंहका को संयोजक बनाया गया है। बैठक में सेवा प्रकल्प के तहत फिजियोथैरेपी चिकित्सक वर्षा काबरा के सहयोग से कमर दर्द ,साईटिका, घुटनो जैसे दर्दों का इलाज भाविप भवन पर रोज सुबह 9 से 1 बजे तक किया जाना तय किया गया। बैठक में सदस्यता अभियान में युवाओं को जोड़ते हुए 1 अगस्त तक 10% वृद्धि करने का निर्णय लिया गया। परिषद के कार्यालय को वातानुकूलित बनाने के लिए पूर्व अध्यक्ष पारसमल बोहरा को जिम्मेदारी दी गई। इस बार गुरुवंदन छात्र अभिनंदन के लिए 25 विद्यालयों का चयन कृष्ण कुमार जिंदल ने किया है। 15 अगस्त पर परिषद कार्यालय पर झंडा-रोहण शहर की सभी शाखोंओ के साथ जगदीश अग्रवाल ,मुरलीधर लड्ढा करेंगे व कविता पाठ रहेगा | देशभक्ति स्वर गीत चेतना पुस्तक अनेक विद्यालयों में परिषद उपलब्ध करायेगा | बैठक में बताया गया कि नवाचार के साथ गुरु पूर्णिमा पर 1800 संस्कार सरिता केंद्रीय, क्षेत्रीय स्तर पर दायित्व धारियों को भेजी गई | बैठक में सुमित जागेटिया, मनोज माहेश्वरी आदि मौजूद थे |