ग्रीनवैली में विद्यार्थियों ने देखि लोक संस्कृति एवं विरासत की झलक
ग्रीनवैली विद्यालय में स्पीक मैके के तत्वाधान में सांस्कृतिक विरासत की श्रृंखला "लोक संस्कृति एवं विरासत परंपरा" कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने उत्साह एवं उमंग के साथ भाग लियाl कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय संस्थापक जी.वी.भाटिया, निदेशक डॉ. दिवजोत भाटिया कलाकार भूटेख़ां एवं भूंगर ख़ां ने सरस्वती वंदना के साथ की l
कार्यक्रम में लोक संस्कृति एवं विरासत को सजीवता के साथ-साथ हृदय स्पर्शी, पारंपरिक लोक वाद्य यंत्रों के साथ गायकी के द्वारा मनोनुकूल एवं मनोहारी प्रस्तुतियां दी l वाद्ययंत्र "कमायचा" द्वारा सुमधुर लोकगीतों को अपनी पारंपरिक गायकी के द्वारा साझा किया, साथ ही पारंपरिक विरासत एवं रीति रिवाजों को सहेजने एवं संवारने गीत विरासत को पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाने के बारे में विस्तार से परिचर्चा कीl विद्यार्थियों ने प्रश्नोत्तरी माध्यम के द्वारा प्रश्न पूछे और उन्होंने अपनी अनुभवजनित विचारों ,भावनाओं के साथ विरासत परंपरा को साझा किया lलोकजीवन की भावनाओं का रचनात्मक विचार अभिव्यक्त किए l
अंत में विद्यालय निदेशक महोदय डॉ. दिवजोत भाटिया ने बताया कि हमें सांस्कृतिक विरासत की कड़ी में परंपराओं, रीति रिवाजों को सदैव संभाल कर रखना चाहिए lजीवन संदर्भ में लोक संस्कृति एवं साहित्य को सदैव प्रोत्साहित करना चाहिए जो हमारे समाज का दर्पण होती हैl