विधानसभा अध्यक्ष ने टोका तो मांडल विधायक भडाणा हुए नाराज, बोले-अब नहीं पूछेंगे सवाल
भीलवाड़ा । राज्य विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सदन में मांडल विधायक उदयलाल भडाणा को बोलने से रोका तो वे नाराज हो गए। उन्होंने अध्यक्ष से कह दिया-आप हर बार टोक देते हो। आज के बाद सवाल ही नहीं पूछेंगे। हुआ यूं कि विधानसभा में शुक्रवार को प्रश्नकाल चल रहा था। विधायक भडाणा ने प्रोसेस हाउसों द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण पर कार्रवाई का सवाल पूछा था। वन राज्य मंत्री संजय शर्मा ने सदन में जवाब दिया- मांडल विधानसभा क्षेत्र में कपड़ा उद्योग व प्रोसेस हाउस में केमिकल युक्त पानी को नदी व नालों में छोडऩे से किसानों की भूमि बंजर होने के संबंध में किसानों या उनके संगठनों द्वारा कोई भी शिकायत राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल एवं कृषि विभाग को प्राप्त नहीं हुई है। मंडल द्वारा सभी कपड़ा उद्योगों को शून्य जल स्त्राव की शर्त पर ही स्मति दी गई। मंत्री का जवाब पूरा होते ही विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक को बोलने के लिए कहा। भडाणा ने कहा कि शिकायतें अखबारों व टीवी में आ रही है। मैंने इसका मंत्री को व्हाट्सएप भी किया। तब देवनानी बोले-प्रश्न पूछो। भडाणा बोलने लगे- मंत्री कह रहे...। तभी देवनानी ने फिर कहा-आप प्रश्न पूछो, जो आपको पूछना है। तब भडाणा ने कहा-मैं यह कहना चाहता हूं कि बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों का जो काला पानी छूट रहा है, उसे बंद करने के लिए सरकार तत्पर है या? एक प्रोसेस तो बोरिंग कर काला पानी उसी में छोड़ रहा, जिससे भू-जल खराब हो रहा। आसपास के गांव के लोग किसान...तभी देवनानी ने टोकते हुए फिर कहा-अरे मैं कह रहा हूं, प्रश्न पूछो। ये भाषण का नहीं है। प्रश्नकाल और चर्चा में अंतर है। यह सुनते ही विधायक भडाणा नाराज होते हुए बोले-आज के बाद प्रश्न ही नहीं पूछेंगे। हर बार बिठा देते हो। कोई बात नहीं। जैसा आपको लग रहा है, कर दो। यह कह भडाणा अपनी सीट पर बैठ गये ।