चित्रकूट नगर में पौधा रोपण

Update: 2024-08-05 09:54 GMT
चित्रकूट नगर में पौधा रोपण
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा । सतत सेवा संस्थान के तत्वाधान में चित्रकूट नगर सांगानेर रोड पर पौधा रोपण का आयोजन किया गया जिसमे कॉलोनी वासियों ने शपथ ली की इन पौधों का रख रकाव और देख रैक पूरी मुस्तैदी के साथ करेंगे साथ ही प्रतिवर्ष सामर्थ्य के अनुसार कॉलोनी में पोधा रोपण करेंगे व्रक्षा रोपण करने वालो में हरिप्रकाश पारीक , चंद्र प्रकाश काल्या ,गिरीश बाहेती , लाल सिंह राठौड़, दिनेश काबरा, कैलाश चंद्र सुथार ,कैलाश चंद्र समदानी उपस्थित थे । यह जानकारी सतत सेवा संस्थान संस्थापक चंद्र शेखर शर्मा ने दी।

Similar News