साढ़े चार वर्षीय शिवांश को शिव तांडव स्त्रोत गायन पर मिला पुरस्कार, इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज

Update: 2024-08-05 13:21 GMT

भीलवाडा। शहर के आरसी व्यास निवासी साढ़े चार वर्षीय केजी कक्षा के छात्र नन्हे शिवांश काबरा द्वारा भगवान शिव पर रचित शिव तांडव स्त्रोत पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिकॉर्ड बनाया है। सुनीता भेरूलाल काबरा के पौत्र शिवांश की इस उपलब्धि पर उन्हें मेडल और सर्टिफिकेट से नवाजा गया है। इस मौके पर समारोह आयोजित किया गया, जिसमें शिवांश काबरा द्वारा विशेष प्रस्तुति दी गई इसके साथ ही शिवांश के वीडियो की झलक दिखाई गई। समारोह को प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचाणी, महेश प्रगति सेवा संस्थान अजमेर के चेयरमैन गोपाल राठी, पूर्व सभापति ओम नराणीवाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कैलाश कोठारी, श्याम सुंदर सोमाणी सहित कई समाजजनों ने संबोधित किया।

इस अवसर पर अरबन बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रहलाद राय लढा, समाजसेवी रतन संचेती, माहेश्वरी समाज जिलाध्यक्ष अशोक बाहेती, नगर अध्यक्ष केदार गगरानी, नगर युवा संगठन अध्यक्ष अर्चित मूंद्रडा भी उपस्थित थे। स्वाति-अभिषेक काबरा के पुत्र शिवांश काबरा का पूर्व भी में भी राम स्तुति का वीडियो जारी हुआ। शिवांश को शुरू से ही धार्मिक एवं देशभक्ति सीरियल ही देखना पसन्द है। शिवांश रोजाना परिवार के जनों से धार्मिक एवं प्रेरणादायक कहानियां सुनना पसन्द करता रहता है। इसके साथ ही शिवांश काबरा को संगीत व नृत्य में भी विशेष रुचि है।

Similar News