स्काउट एंड गाइड के तत्वाधान में किया पौधरोपण

Update: 2024-08-06 12:46 GMT

भीलवाड़ा। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के तत्वाधान में एक पेड़ देश के नाम एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण महोत्सव के उपलक्ष पर विद्या ग्लोबल स्कूल पालड़ी, बड़ा पार्क बापूनगर में पार्षद इंदु टाक के सानिध्य में वृक्षारोपण किया गया। जिला स्काउट अधिकारी मोहन महरिया ने बताया कि स्काउट गाइड से पंजीकृत समस्त राजकीय व निजी विद्यालयों में बड़े स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जा रहा हैं। डायरेक्टर डॉक्टर गीता चौधरी, प्रिंसिपल डॉक्टर पंकज निराला, महावीर प्रसाद वैष्णव, लएवन खोईवाल, अभय बसेटा, ट्रेनिंग काउंसलर सुनीता राजपूत, भावना व्यास, मनीषा अजमेरा, आशा कवर, सरला नौलखा, भावना कवर, टीना जैन, हिना सोनी, सोनाली सोनी, नियति राठौड़, प्रज्ञा राठौड़ आदि उपस्थित रहे। 

Similar News