अस्पताल भवन में संचालित पुलिस चौकी में टपकने लगा बारिश का पानी, जर्जर भवन जवानों की जान शांशत में
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- विगत कई वर्षों से कोटा राजमार्ग किनारे सवाईपुर कस्बे में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को वर्ष 1987-88 को स्वर्गीय पूर्व सरपंच सुवालाल श्रोत्रीय के अथक प्रयासों से गायक कलाकार कालूराम प्रजापति द्वारा बड़लियास, भीलवाडा में आयोजित कार्यक्रम व दानदाताओ द्वारा अर्जित राशि से करीब पैंतीस वर्ष पूर्व भवन तैयार कर अस्पताल शुरू करवाया था । कई वर्ष पूर्व बने भवन में वर्षा से सचालित हो रही, चौकी द्वारा अपने स्तर पर कई बार भवन की मरम्मत करवाया गया । भवन नकारा होने से क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते छत से पानी टपकने लगा है । जिससे फरियादी, पुलिस को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, पुलिस चौकी थाने के तर्ज पर कार्य करते हुए भी अपना आशियाना पुलिस विभाग की नजर अंदाजी से अब तक नहीं बना सके । जब की ग्राम पंचायत के द्वारा 100×100 फीट का पट्टा जारी किया हुआ है । जिस पर पुलिस चौकी ने अपना कब्जा भी कर रखा है, लेकिन चौकी भवन नही बनने से पुलिस कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
इनका ये कहना
सिद्धार्थ प्रजापत थानाधिकारी बड़लियास का कहना है कि चौकी भवन हेतु ग्राम पंचायत द्वारा 2012- 13 पट्टा जारी किया हुआ विभाग द्वारा भवन निर्माण हेतु जानकारी मांगने पर प्रस्ताव भेजते ही है । भवन की सख्त आवश्यकता है ।।
गोपीचंद मीणा विधायक का कहना हे कि पुलिस चौकी भवन हेतु सरकार से मांग की हे। डी एम एफ टी फंड से भवन बनवाएंगे । भवन उपलब्ध होता है तो आमजन, पुलिस को राहत मिलेगी वही कागजात भी सुरक्षित रहेगी ।।