तालाब की मरम्मत को लेकर दो गांवों के लोग भिड़े, कई चोटिल, क्रॉस केस दर्ज

Update: 2024-08-08 15:16 GMT
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन । शाहपुरा जिले के काछोला थाना इलाके में तालाब की पाल की पर चल रहे काम को लेकर दो गांवों के लोग आमने-सामने हो गये। दोनों पक्षों के बीच मारपीट से कई लोग घायल हो गये। पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

सहायक उप निरीक्षक इंद्राज ने बीएचएन को बताया कि शक्करगढ़ और काछोला थाने की सीमा पर स्थित तालाब की पाल का काम चल रहा है। इसे लेकर एक गांव के लोग इस काम के पक्ष में थे, जबकि दूसरे गांव के लोगों का कहना था कि इससे उनकी जमीन डूबती है। इसे लेकर ये लोग विरोध पर उतर कर आमने-सामने हो गये। दोनों पक्षों के बीच लाठी-भाटा चल गये। इस झगड़े को लेकर छीतरपुरा की लाली पत्नी गोपाल दरोगा व दूसरे पक्ष के बद्रीलाल बलाई ने क्रॉस केस दर्ज करवाये हैं। झगड़े में दोनों पक्षों के एक दर्जन लोग चोटिल हो गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Similar News