गर्ल्स कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में विभिन कार्यक्रम आयोजित

Update: 2024-08-12 11:50 GMT

भीलवाडा। सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में भारत सरकार के “नशा मुक्त भारत अभियान“ के अन्तर्गत प्राचार्य डॉ सावन कुमार जांगिड़ की अध्यक्षता में “विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र“ थीम पर विभिन कार्यक्रम आयोजित किये। कार्यक्रम में सर्वप्रथम संकाय सदस्यों, कर्मचारी एवं छात्राओं को प्राचार्य द्वारा नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।

प्राचार्य ने कहा कि युवाओं को अपने जीवन को नशे से बचाकर युवा शक्ति का उपयोग राष्ट्र निर्माण में करना चाहिए। इसके पश्चात् राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी रीना सालोदीया, कृष्ण कुमार मीणा, डॉ अंजलि अग्रवाल के निर्देशन में छात्राओं ने रैली निकाली। रैली में विभिन्न स्लोगनो के माध्यम से छात्रों ने समाज को नशा मुक्त करने एवं आगे बढ़ने का संदेश दिया। रैली में एनएसएस, एनसीसी एवं रेंजरिंग की छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

महाविद्यालय में इस अवसर पर निबंध एवं स्लोगन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई । कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Similar News