नगर परिषद द्वारा धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
भीलवाड़ा नगर परिषद द्वारा 78 वा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से बनाया गया, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सभापति राकेश पाठक ने परिषद कार्मिकों का आह्वान किया कि शहर को ग्रीन एवं क्लीन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़े एवं नगर परिषद को राज्य की सर्वश्रेष्ठ नगर परिषद के रूप में स्थापित करें इसके साथ ही सभापति ने शहर वासियो से भी आह्वान किया है कि शहर को साफ सुथरा बनाने में सहयोग प्रदान करें एवं कचरा परिषद के ऑटो टीपर में ही डालें, सड़क पर इधर-उधर नहीं फेके, स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में परिषद आयुक्त हेमाराम चौधरी, उपसभापति रामलाल योगी, अधिशासी अभियंता सूर्य प्रकाश संचेती, राजस्थान नगर पालिका फेडरेशन के प्रांतीय संगठन मंत्री हरनारायण माली, विजय लोढा, राजेश मल्होत्रा सहित परिषद के अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।