राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेट पैनल में एम्पायर बने गुरलां निवासी त्रिपाठी
गुरला (बद्रीलाल माली) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से संबद्ध रखने वाली आरसीए की सभी संबद्ध इकाइयों के सचिव अंपायर परीक्षा 2024 का हाल ही में परिणाम घोषित हुआ जिसमें 19 एम्पायर ऐ श्रेणी में क्वालीफाई हुए। जिसमें भीलवाड़ा जिले के गुरलां कस्बा निवासी कृष्ण गोपाल उर्फ विक्की पिता सोमेश्वर त्रिपाठी भी सामिल हैं जिसने ऐ श्रेणी में ग्रेड हांसिल की।
कृष्ण गोपाल के पिता सोमेश्वर त्रिपाठी ने जानकारी देकर बताया की कृष्ण गोपाल बचपन से ही खेल के प्रति बेहद जागरूक रहा और हर गेम्स में बढ़चढ़ कर भाग लेता था। उसके खेल प्रेमी होने के चलते आज राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के एम्पायर का ऐ श्रेणी में उत्तीर्ण कर कृष्ण गोपाल ने अपना स्थान बनाया हैं जो गुरलां कस्बे के साथ ही साथ सम्पूर्ण जिलेवासियों के लिए भी बड़े ही गौरव की बात हैं।
त्रिपाठी ने बताया कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने जयपुर में एम्पायर परीक्षा (लिखित, प्रैक्टिकल और वाइवा) आयोजित किया था। जिसमें ग्रेड ए और बी ग्रेड हासिल करने वाले उम्मीदवारों को "क्वालिफाइड" घोषित किया गया। इन चयनित एम्पायर का भविष्य के टूर्नामेंटों में आरसीए द्वारा नियुक्ति पर विचार किया जाएगा।
त्रिपाठी के स्टेट पैनल एम्पायर बनने पर परिवारजन व गुरलां के क्रिकेट प्रेमियों और सखा मित्रों की तरफ से भी त्रिपाठी को बधाइयां मिल रही हैं।