ओवरब्रिज बनाने हेतु संघर्ष समिति ने सांसद अग्रवाल को दिया ज्ञापन

Update: 2024-08-26 12:27 GMT

भीलवाड़ा। जिन्दल शॉ लिमिटेड एवं नगर परिषद भीलवाड़ा के बीच 5 अक्टूबर, 2011 को निष्पादित अनुबंध के तहत जिन्दल शॉ लिमिटेड द्वारा शहर में रामधाम के सामने ओवरब्रिज (आरओबी) का 13 वर्ष बीत जाने के बाद भी निर्माण नहीं करवाये जाने को लेकर ओवरब्रिज बनाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल को ज्ञापन दिया जिस पर अग्रवाल ने समिति सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि हर हाल में ओवरब्रिज बनाएंगे।

समिति सदस्य लक्ष्मीनारायण डाड ने बताया कि भीलवाड़ा में रेलवे फाटक दिन में लगभग 25 बार बंद होती है जिससे दोनों ओर एक-एक किलोमीटर तक का दुपहिया व चौपहिया वाहन का जाम पिछले अनेक वर्षों से लग रहा है। आपातकालीन वाहन फायरब्रिगेड, एम्बुलैंस जैसे आपातकालीन वाहन भी इस दौरान जाम में फंस जाते है, जिससे अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे जनता में बहुत आकोश व्याप्त है।

समिति सदस्यों ने अनुबंध के तहत जिन्दल शॉ लिमिटेड से ओवरब्रिज बनवाकर भीलवाड़ा की जनहित की गंभीर समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। समिति सदस्यों ने कहा कि यदि जिन्दल द्वारा ओवरब्रिज नहीं बनवाया जा रहा है तो जिन्दल से ओवरब्रिज की राशि मय ब्याज वसूल करते हुए नगर विकास न्यास व नगर परिषद द्वारा ओवरब्रिज बनवाया जावे ताकि भीलवाड़ावासियों को बार-बार की वषों पुरानी गंभीर ट्राफिक जाम की समस्या से निजात मिल सके। ज्ञापन में समिति सदस्य उम्मेदसिंह राठौड़, दुर्गेश शर्मा, बाबूलाल जाजू, महेश सोनी, सीताराम खटीक, पारस मोगरा, मौजूद थे।

Similar News