गाय की पूंछ काटने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो - जाजू
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-08-26 12:35 GMT
भीलवाड़ा। पीपल फॉर एनिमल्स के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने भीलवाड़ा में गाय की पूंछ काटकर उसे मंदिर के बाहर फेंकने के मामले की निंदा करते हुए इसे अमानवीय कृत्य बताया। जाजू ने पुलिस अधीक्षक से गाय की पूंछ काटने वालों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने की मांग की है।