छाए रहे बादल, उमस ने किया बैचेन
भीलवाड़ा। पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं होने के मौसम में उमस बढ़ी है। रविवार को सुबह कुछ देर के लिए तेज धूप निकली, लेकिन फिर बादल छा गए। ऐसे में मौसम नम होने से अचानक उमस बढ गई जिससे लोग परेशान होते दिखाई दिए। वहीं मौसम विभाग ने आगामी दिनों में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने की संभावना जताई है।
बीते दिनों भीलवाड़ा जिले में हुई बारिश के कारण अधिकांश जलस्त्रोतों में पानी की आवक हुई है। हालांकि जिले के कई जलस्त्रोत अभी भी खाली है। वहीं सालों तक भीलवाड़ा की प्यास बुझाने वाले मेजा बांध में भी इस बार पानी की अच्छी आवक हुई है और अभी तक मेजा बांध में पानी आना जारी है। इसके चलते रविवार शाम तक मेजा डेम का गेज करीब 17 फिट पहुंच गया है। बाढ नियंत्रण कक्ष सिंचाई विभाग के अनुसार बांध में आगामी दिनों में गेज और बढने की संभावना है।