विहिप की हैदराबाद बैठक शुरू, प्रजापत हुए शामिल
By : राजकुमार माली
Update: 2024-09-17 04:28 GMT
भीलवाड़ा(हलचल) विश्व हिंदू परिषद विशेष संपर्क विभाग की दो दिवसीय अखिल भारतीय बैठक भाग्यनगर हैदराबाद प्रारंभ हुई जिसमें विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संगठन महामंत्री श्री मिलन प्रांडे का मार्गदर्शन मिला चित्तौड़ प्रांत से विश्व हिंदू परिषद विशेष सहसंपर्क प्रमुख गणेश प्रजापत भीलवाड़ा सहसंपर्क प्रमुख मोहन मालव कोटा व विशेष संपर्क प्रांत प्रमुख नरेंद्र भगत बांसवाड़ा ने अखिल भारतीय बैठक में भाग लिया