एक सप्ताह आंशिक बंद रहेगा रायला रेलवे फाटक
By : prem kumar
Update: 2024-09-29 07:43 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। अजमेर-चित्तौडग़ढ़ खंड के रायला रोड़ स्टेशन यार्ड में स्थित समपार फाटक संख्या 53 सी पर मरम्मत (डीप स्क्रीनिंग) कार्य होने के कारण 30 सितम्बर से 06 अक्टूबर तक एक सप्ताह तक सुबह 04 बजे से दोपहर 12 बजे तक पूर्णतया तथा दोपहर 12 बजे से सुबह 04 बजे तक आंशिक बंद रहेगा।इसके चलते वाहन रायलारोड - लांबिया के मध्य चौथ माता रीको एरिया होते हुए फ्लाई ओवर से आ-जा सकेंगे।यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर अशोक चौहान ने दी।