लाखों पेड़ों को काटने से रोकने के लिए इन्टेक की गोष्ठी शनिवार

Update: 2024-10-11 17:07 GMT


भीलवाड़ा। भारतीय सांस्कृतिक निधि इन्टेक द्वारा लाखों पेड़ों की कटाई को रोकने के लिए इन्टैक की बैठक का आयोजन आज कुमुद विहार में होगा।

यह जानकारी देते हुए पर्यावरणविद् इन्टेक कन्वीनर बाबूलाल जाजू ने बताया कि केन्द्र सरकार के अधिकारियों की अनदेखी के चलते प्रदेश में 17 स्थानों पर पावर प्लांट लगाने की अनुमति प्रदान की है जिससे हजारों हेक्टेयर वन भूमि से लाखों की संख्या में विशालकाय पेड़ कटेंगे। बैठक में इन्टेक सदस्यों द्वारा पेड़ों की कटाई रोकने के विषय पर चर्चा होगी।

Similar News