टहनियां काटते पेड़ से गिरे बुजुर्ग की मौत

By :  prem kumar
Update: 2024-12-14 12:33 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के गल्यावड़ी गांव के एक बुजुर्ग की पेड़ से गिरने से मौत हो गई। बुजुर्ग टहनियां काटते समय चक्कर आने से नीचे गिरा। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

रायपुर थाना प्रभारी राजेंद्रसिंह ने बताया कि गल्यावड़ी निवासी मोहन लाल 60 पुत्र छोगा जाट सुबह सात बजे खेत गया। मोहन वहां पेड़ पर चढक़र टहनियां काट रहा था, तभी अचानक चक्कर आने से वह नीचे गिर पड़ा। मोहन को उपचार के लिए रायपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर दीवान भवानी सिंह वहां पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करवाया। इस दौरान मृतक के भतीेज उदयराम जाट ने पुलिस को उक्त घटना के संबंध में रिपोर्ट दी। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।  

Similar News