खारड़ा से गांगलास अंटाली सड़क खस्ताहाल, लोग परेशान

Update: 2024-12-18 06:51 GMT

गांगलास (शिवराज शर्मा)। गांव से गांव को जोड़ने वाली सड़कों की हालत खस्ता है। बिखरे पत्थरों व गड्ढों के बीच चलना दूभर हो रहा है। कोई मार्केटिग बोर्ड की है तो कोई पीडब्ल्यूडी की। सड़कों की बदहाली की समस्या काफी दिनों से है लेकिन संबंधित विभाग पेचवर्क तक की जहमत नहीं उठा रहा है। ऐसे में सड़कों से निकलना तक मुश्किलें हो रही है।

भीलवाड़ा जिले में आसींद तहसील के गांगलास में अंटाली भीलवाड़ा की मुख्य सड़क जोड़ने वाली सड़कों की हालत खस्ता है। बिखरे पत्थरों व गड्ढों के बीच चलना दूभर हो रहा है। कोई मार्केटिग बोर्ड की है तो कोई पीडब्ल्यूडी की। सड़कों की बदहाली की समस्या काफी दिनों से है, लेकिन संबंधित विभाग पेचवर्क तक की जहमत नहीं उठा रहा है। ऐसे में सड़कों से निकलना तक मुश्किल हो रहा है। खारड़ा से गांगलास से सड़क में गड्ढों की भरमार है। उसके बनने पर कई गांव के किसानों को काफी फायदा हुआ था, लेकिन अब सड़क की बदहाल सूरत के कारण परेशान हैं।

खारड़ा से निकली सड़कें आधा दर्जन के करीब गांव को आपस में जोड़ती हैं। इनमें से करियाला, भीलो का खेड़ा, ईरास,पाटियो का खेड़ा मोती बोर का खेड़ा कालियास,गांगलास रुपाहेली खुर्द जाने वाली सड़क पीडब्ल्यूडी की है। सड़कें टूटकर गड्डों में बदल गई हैं। आना जाना दूभर हो चुका है। परंतु संबंधित विभाग सुध नहीं ले रहे। गांगलास से आगे रूपाहेली खुर्द की सड़क की हालत बदहाल है। चंद कदमों पर बने गड्ढे वाहन सवारों को झटके दे रहे हैं। बिखरी सड़क हादसे का कारण बन रही है। दोनों गांव के लोगों का दिन भर आवागमन रहता है। खस्ताहाल सड़क की सूरत में सुधार की तरफ संबंधित विभाग ध्यान नहीं दे रहा है।

खारड़ा से गांगलास की दूरी करीब चार किलोमीटर है। ग्रामीणों का कहना है कि संबंधित विभाग मरम्मत तो दूर, गड्ढों को भरने के लिए पचवर्क तक नहीं करा रहा है। ऐसे में गड्ढे परेशानी का कारण बन रहे हैं।

Similar News