जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ’जिला विकास पुस्तिका’ भेंट की

By :  vijay
Update: 2024-12-18 14:01 GMT

भीलवाड़ा । प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को सहाड़ा क्षेत्र के नाथड़ियास का दौरा किया। इस दौरान जिला कलक्टर नमित मेहता ने मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा को राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर जिले में हुए विकास कार्यों और उपलब्धियों को दर्शाती ’जिला विकास पुस्तिका’ भेंट की।

जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी हेमन्त छीपा ने बताया कि राजस्थान सरकार का उपलब्धियों भरा एक साल पूरा होने के अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, भीलवाड़ा द्वारा ’जिला विकास पुस्तिका’ का प्रकाशन किया गया हैं। इस पुस्तिका में जिले में पिछले एक साल के दौरान हुए विकास कार्यों और उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी गई हैं। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में हुए कार्यों का विवरण शामिल है। यह पुस्तिका जिले में हुए विकास कार्यों से लोगों को अवगत कराने का माध्यम साबित होगी।

Similar News