जैन् संस्कार महिला मंच भीलवाड़ा शाखा द्वारा गायो को चारा वितरण
By : vijay
Update: 2024-12-18 17:54 GMT
भीलवाड़ा पूज्य गुरुदेव सिद्धार्थ मुनि मारासा द्वारा संस्थापित अखिल भारतीय जैन संस्कार मंच के तत्वाधान मे गुरुदेव की प्रेरणा से व जैन संस्कार महिला मंच की मार्गदर्शिका मधु लोढा व सरशिका सरिता नाबेडा के सानिध्य में एवं मंच की मंत्री सुमन लोढा ने बताया की जैन संस्कार मंच की सदस्य प्रिया मेहता की सालगिरह व कोमल जैन की सालगिरह पर आज गौशाला में गायो को चारा वितरण किया गया। मंच की कोषाध्यक्ष दीपिका नन्दावत ने बताया कि धर्म के इस पुण्य के कार्यक्रम में उपाध्यक्ष स्वीटी बोहरा,सांस्कृतिक मंत्री सुनीता बोहरा ,सहमंत्री अनुराधा मेहता,निकिता बम्ब,इंदु बम्ब,विंकल मेहता, मधु चिपड़,मीनू कोठारी आदि उपस्थित रही।