सवाईपुर आबादी क्षेत्र से 11 केवी विद्युत लाइन हटाने को विधायक मंद से की अनुशंसा

Update: 2024-12-18 17:08 GMT


सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर आबादी क्षेत्र से गुजर रही 11 हजार केवी विद्युत लाइन के तारों व पॉल को शिफ्ट करने हेतु जहाजपुर  विधायक  ने विधायक मंद से राशि स्वीकृत करने की अनुशंषा की । विष्णु जाट ने बताया कि सवाईपुर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने जयपुर में जहाजपुर कोटड़ी विधायक  से भेंट कर सवाईपुर आबादी क्षेत्र से गुजर रही 11 हजार केवी विद्युत लाइन के तारों पॉल को दूसरी जगह शिफ्ट करने को लेकर विधायक मंद से राशि स्वीकृत करने की अनुशंषा की । इस दौरान रामकुमार जाट, राकेश जाट, गोपाल तेली, विष्णु जाट, जगदीश जाट आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।।

Similar News