11हजार केवी लाइन शिफ्ट करने की मांग
आकोला ( रमेश चंद्र डाड) सवाईपुर के घनी आबादी क्षेत्र के उपर से होकर गुजर रही 11 केवी विधुत लाईन के तारों एवं पोल्स को ग्राम वासियों के सामूहिक प्रार्थना पर सुरक्षित अन्य क्षेत्र में शिफ्ट करवाने के लिए जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने अजमेर डिस्कॉम के सम्बन्धित सहायक अभियन्ता कार्यालय बीगोद द्वारा बनाये गये एस्टीमेट राशि रूपये 4,35,230.00 का 50 प्रतिशत राशि रूपये 2,18,000/- विधायक मद से स्वीकृत करने की अनुशंषा की हे। रामकुमार जाट ने बताया कि गांव में पंचायती नोहरे सहित आबादी में 11 केवी लाइन निकल रही हे इससे हटवाने की मांग मंगलवार को जयपुर में ग्रामीणों ने विधायक मीणा से की इस पर विधायक मीणा ने हाथों हाथ अनुशंसा की वहीं शेष 50 प्रतिशत अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा स्वीकृत करवाकर कार्य को सम्पादित करने की अनुशंसा की इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में रामकुमार जाट, राकेश जाट, गोपाल लाल तेली, विष्णु जाट, जगदीश जाट आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे