राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में साईकल वितरण समारोह आयोजित हुआ

By :  vijay
Update: 2024-12-18 18:00 GMT

भीलवाड़ा आज सरेरी बड़ारों की राजकीय विद्यालय में कक्षा-9th की नव प्रवेशित छात्राओं को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत निःशुल्क साईकलों का वितरण जिला परिषद सदस्य  रामलाल   सोलंकी की अध्यक्षता एवम सरपंच प्रतिनिधि   छोटूलाल   गुर्जर के विशिष्ट अतिथि के सानिध्य में साईकल वितरित की गई ।

इस अवसर पर भूतपूर्व सरपंच देवकरण  कोठारी,राजेन्द्र   खटोड़, पंचायत समिति सदस्य   राजूलाल   कुमावत, और smc एवम sdmc सदस्य  शिववीर सिंह   कमलेश  सेन,   संजय जी धोबी,   डालचंद   कुमावत ,   हाफिज मोहम्मद  एवम अभिभावकों की उपस्थिति में ये समारोह आयोजित हुआ ।

इस अवसर पर विद्यालय के संस्था प्रधान  सूरजमल जी जैन द्वारा आये हुए अतिथियों का स्वागत किया ,एवम विद्यालय में अभी हाल ही में हुए भौतिक विकास के बारे में अवगत करवाया ।साथ ही साईकल से लाभान्वित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए लगन एवम निष्ठा के साथ अध्ययन करने हेतु प्रेरित किया ।

इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा

Similar News