दादिया में आयोजित हुआ वॉलिंटियर प्रशिक्षण

By :  vijay
Update: 2024-12-18 18:04 GMT

दादिया :  /राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दादिया में आज वॉलिंटियर प्रशिक्षण आयोजित हुआ ! प्रशिक्षण के केआरपी महेश मंडोवरा ने बताया कि प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र में उपस्थित स्टाफ और प्रेरकों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना की ।उद्घाटन सत्र के बाद प्रशिक्षण देते हुए केआरपी मंडोवरा ने प्रशिक्षण का परिचय दिया एवं प्रारंभिक शिक्षा की चुनौतियों पर चर्चा की ।इसके साथ ही वॉलिंटियर्स की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए प्रेरकों को विद्यालय और समुदाय को जोड़ने की अभिन्न कड़ी बताया ।विद्यालय विकास में समुदाय की भागीदारी, विद्यालय प्रबंध समिति का गठन, प्रक्रिया एवं कार्य पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया ।विद्यालय के सर्वांगीण विकास में प्रेरकों की भूमिका पर प्रभावी प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर उपस्थित प्रेरकों ने विद्यालय विकास में अपना पूरा सहयोग एवं समर्पण देने का आश्वासन दिया ।प्रशिक्षण में गांव के प्रेरक किशन सुथार,परमेश्वर जाट, ओम प्रकाश शर्मा,चांदमल सुथार,संजू जाट उपस्थित थे ।

Similar News