छात्राओ को की स्कूटी वितरण

By :  vijay
Update: 2024-12-20 11:24 GMT

भीलवाड़ा | सेमुमा राजकीय कन्या महाविद्यालय में राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजना कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना तथा देवनारायण योजना के अंतर्गत स्कूटी वितरण किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा अजमेर संभाग डॉ. सुशील कुमार

बिस्सु द्वारा  5 छात्राओ को स्कूटी की आर सी दी गई ।कार्यवाहक प्राचार्य डॉ सरोज मेहता न छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए प्रगति पथ पर अग्रसर होने हेतु प्रेरित किया।  कार्यक्रम के अगले चरण में विधायक  अशोक  कोठारी के प्रतिनिधि  

संजय राठी ,भीलवाड़ा विधानसभा विद्यालय विकास प्रबंधन समिति संयोजक ने 23 लाभार्थी छात्राओं को स्कूटी की चाबी प्रदान कर छात्राओं को सावधानी पूर्वक स्कूटी चलाने हेतु निर्देश दिए। स्कूटी योजना की जिला नोडल प्रोफ़ेसर सुनीता भार्गव ने बताया कि योजना के अंतर्गत

जिन छात्राओं की पात्रता  जांचने का कार्य होता जा रहा है, उनकी आर सी छात्रा के नाम हस्तांतरण करवाकर हेलमेट के साथ छात्राओं को स्कूटी दी जा रही है। स्कूटी समिति के सदस्य ज्योति सचान,रंजीता गर्ग,रेखा चावला,कृष्ण शर्मा,सतीश शर्मा,वर्षा

सिखवाल ,दिलीप शर्मा,गौरव कारवाल सभी छात्राओं को शीघ्र स्कूटी वितरित की जा सके इस कार्य में तत्परता से लगे हुए हैं।

Similar News