भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत का कुटुंब प्रबोधन संगम कल नसीराबाद में

By :  vijay
Update: 2024-12-20 11:44 GMT

भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत का एक दिवसीय कुटुंब प्रबोधन संगम रविवार 22 दिसम्बर को नसीराबाद में होगा। अध्यक्ष गोविन्द प्रसाद सोडानी ने बताया कि पंजीयन सुबह 09.10 बजे से शुरू होंगे। उदघाटन सत्र सुबह 10 से 11 बजे तक द्वीप प्रज्जवलन से होगा। वन्देमातरम् गान नसीराबाद शाखा की मातृशक्ति गायेगी। स्वागत उदबोधन अजमेर जिला सहसंयोजक अमित चौकड़ीवाल, कुटुंब प्रबोधन राजस्थान मध्य प्रांत सहसंयोजक दामोदर शाह, कुटुंब प्रबोधन संयोजक मध्य प्रांत रेखा जैन, सीए कार्तिक सिंघल देंगे। संचालन दिलीप पारीक करेंगे। कुटुंब सशक्तिकरण सत्र सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक होगा। नाटक मंचन / चल चित्र भी होंगे। कुटुंब प्रबोधन संयोजक प्रवीण जैन, मुख्य वक्ता सूर्य प्रकाश शर्मा प्रांतीय सह-संयोजक कुटुंब प्रबोधन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, चित्तोड़ प्रांत होंगे। पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश कोगटा का भी उदबोधन होगा। संचालन प्रशांत पाबुवाल करेंगे। तृतीय सत्र दोपहर 2 से 3:30 बजे तक होगा। गीत प्रशांत जी पाबुवाल पेश करेंगे। उद्बोधन प्रांतीय महासचिव आनंद सिंह राठोड व एडवोकेट संदीप अग्रवाल खंड संघचालक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का रहेगा। उपस्थित परिवारों से कुटुंब विषयों पर परिचर्चा की जाएगी. हंसी के फव्वारे कार्यक्रम दिलीप पारीक कराएंगे। संचालन दामोदर शाह करेंगे। चतुर्थ सत्र दोपहर 3:30 से 5 बजे तक होगा। पारिवारिक खेल - चर-बर, केरम, गोटियाँ, चिर्मियाँ, लंगडी टांग, अंडा फोड़ आदि होंगे। गोविन्द नारायण जिंदल, प्रांतीय अध्यक्ष गोबिन्द सोडानी विचार रखेंगे। 

Similar News