बराना के जैविक कृषि फार्म हाउस पर छात्र-छात्राओं को बताई कृषि की जानकारियां

Update: 2024-12-31 10:05 GMT

मोड़ का निम्बाहेड़ा। आसींद क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालियास द्वारा ऑन जॉब ट्रेनिंग मे आज कृषि विज्ञान ट्रेड माइक्रो इरिगेशन तकनीकी के विद्यार्थीयो को पारीक जैविक फार्म हाउस बराना पर विजिट के लिए ले जाया गया। जहां पर महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सदस्य एवं प्रगतिशील किसान विष्णु पारीक ने बच्चों को वर्तमान में आयुर्वेद मैं पेड़ पौधों के महत्व को बताते हुए प्रत्येक विद्यार्थी को एक तुलसी का पौधा भेंट किया और अपने आंगन में लगाने के लिए जानकारी दी । प्रशिक्षण के लिए लायें गये विद्यार्थियों को अनुपम पारीक ने पॉली हाउस में लगी हुई जैविक खेती में खीरा की खेती और लो टनल में में लगी हुई टमाटर,शिमला मिर्च,गोभी,बैंगन, ब्रोकली की खेती के बारे में जानकारी दी ,साथ ही जैविक खेती में वर्मी कंपोस्ट जीवामृत ,बिजामृत, ट्राइकोडर्मा और वेस्ट डी कंपोजर के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया। औषधीय पौधों में सहजन,आंवला,नींबू का महत्व बताया जिसमें सर्दी के मौसम में होने वाली औषधिय फसलों को खेती करने के तरीके कब लगाई जाती है किस प्रकार से औषधि में उनके कौन से भाग को काम में लिया जाता हैं तथा मंडी में किस प्रकार से उनको बेचा जाता है आदि जानकारी प्रदान की,बागवानी के लिए आनंद बागवान ने कलम लगाना आदि सिखाए। ट्रे में बीज लगाने की तकनीकी के बारे में जानकारी प्रदान की।

व्यावसायिक शिक्षक नवीन कुमार बसीटा और कौशल मित्र योगिता कंवर राठौड़ के मार्गदर्शन में बच्चों ने विभिन्न प्रकार की जानकारी लेते हुए प्रशिक्षण का लाभ लिया।इस अवसर पर कमलेश पारीक, अंकित पारीक,शुभम पारीक,शंकर लाल जाट,प्राची पारीक और काव्यराज मेघवंशी भी मौजूद थे।

Similar News

शोक संदेश