न्यू ईयर जश्न के नाम पर भीलवाड़ा शहर में अश्लीलता को बढ़ावा देने का आरोप, विश्व हिंदू परिषद ने सौंपा ज्ञापन
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-12-31 10:16 GMT
भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। नववर्ष के नाम पर भीलवाड़ा शहर के विभिन्न स्थानों पर असांस्कृतिक कार्यक्रमों को रोके जाने के संबंध में विश्व हिंदू परिषद ने जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन सौंंपकर ऐसे कार्यक्रमों पर रोक की मांग की ।
विहिप के पदाधिकारी गणेश प्रजापति ने बताया कि भीलवाड़ा शहर के विभिन्न स्थानों व होटलों पर 31 दिसम्बर के नाम पर फैल रही अश्लीलता व असांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से पैसा कमाने के लिये ऐसे आयोजन किये जा रहे है जो भारतीय संस्कृति के पूर्ण खिलाफ है, ऐसे कार्यक्रम युवा पीढी को खराब करने व चरित्र हनन करने के लिये किये जाते है। ऐसे अश्लील व असांस्कृतिक कार्यक्रमों को अतिशीघ्र रोका जावे ताकि भीलवाड़ा शहर में शांति बनी रहे।