दिव्यांग सहायता शिविर में लगेंगे कृत्रिम उपकरण
भीलवाड़ा । भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर, भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत व काशीपुरी वकील कॉलोनी महेश समिति के संयुक्त तत्वावधान में परिषद के प्रांतीय संरक्षक रामेश्वर काबरा के सुपुत्र मनीष काबरा की प्रथम पुण्यतिथि पर निशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन भीलवाड़ा शहर में राम धाम के पीछे स्थित काशीपुरी वकील कॉलोनी माहेश्वरी भवन में किया जाएगा। मध्य प्रांत के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि यह शिविर अगले माह में 10 से 12 फरवरी तक आयोजित होगा। शिविर को लेकर तैयारियां की जा रही है। शिविर में आने वाले दिव्यांगजनों के हाथ पैरों का नाप लेकर हाथों हाथ कृत्रिम बनाकर लगाए जाएंगे। इसमें भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर का पूरा सहयोग रहेगा। शिविर में 2000 दिव्यांगजनों को सहायता पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मध्य प्रांत की ओर से प्रांत के अंतर्गत आने वाली सभी शाखों को दिव्यांग जनों का सर्वे कर उन्हें शिविर में लाने का आग्रह किया गया है। शिविर में आधार कार्ड से पहले पंजीयन करना अनिवार्य होगा।