प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअली स्वामित्व योजनान्तर्गत पट्टे/प्रॉपर्टी पार्सल किये जाएंगे वितरित
भीलवाडा । स्वामित्व योजनान्तर्गत प्रॉपर्टी पार्सल वितरण जिला स्तरीय कार्यक्रम महाराणा प्रताप सभागार, नगर निगम में 18 जनवरी को प्रातः 10 बजे से किया जा रहा है।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से स्वामित्व योजना के प्रोपर्टी पार्सल/ पट्टा वितरण कार्यक्रम किया जाकर लाभार्थियों को संबोधित किया जाएगा।
जिला कलक्टर के आदेशानुसार कार्यक्रम के नोडल अधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं सहायक नोडल अधिकारी अधिशाषी अभियन्ता (जल संसाधन पंचायती राज) जिला परिषद होगें।
जिला स्तरीय कार्यक्रम को जिला कलक्टर ने सुचारू रूप से सफल आयोजन किये जाने हेतु अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक तैयारी एवं कार्य सम्पादन हेतु निर्देशित किया ।