डेढ़ लाख की नगदी सहित आभूषण चोरी
बागोर (बरदीचंद जीनगर).
सुने मकान का ताला तोड अज्ञात चोर डेढ़ लाख की नकदी सहित लाखो के सोने चांदी के आभूषणो पर हाथ साफ किया पिडित परिवार बिमारी के चलते बहार थे गांव से ,
बीती रात चोरी की घटना के बाद सुबह जानकारी पडोसियो ने जानकारी के अनुसार बागोर कस्बे के रामलाल वेष्णव के सुने मकान से अज्ञात चोरो ने ताला तोड कमरे मे रखे बक्से से डेढ लाख की नकदी ओर करीब 7 तोला सोने के आभूषण ओर ढाई किलो चांदी के आभूषणों पर चोरो ने हाथ साफ कर दिया । चोरी की घटना आज सुबह करीब दस बजे पडोसियों को लगी तब मकान के मुख्य दरवाजे का ताला टुठा देख रामलाल को घर बुलाया वही पिडित ने बताया की पिछले दिनो मेरे पिता जी की तबीयत खराब होने से माता पिता दोनो गुजरात ईलाज के लिए गए ओर मेरी पत्नी माएके थी मे भी अपने ननिहाल था आज सुबह पडोसियों ने घटना की सुचना दी ।
पीडित की ओर से बागोर थाने मे अज्ञात चोरो के वीरूद्द रिपोर्ट दर्ज कराई जबकि सुचना पर थाने का जाप्ता मोके पर घटना की विस्तृत जानकारी लेकर कर्वाई सुरलाल की ।