लाडपुरा में कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ रविवार 19 से 25 तक

By :  vijay
Update: 2025-01-17 17:00 GMT


लाडपुरा @ ( शिव लाल जांगिड़ ) लाडपुरा कस्बे में स्थित चारभुजा नाथ मन्दिर प्रांगण परिसर में रविवार संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ और कलश यात्रा 19 जनवरी को प्राप्त 9: 15 बजे के कलश यात्रा शुरू होगी जो गांव में भ्रमण कर चारभुजा मंदिर परिसर पहुंचेगी । श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन जनकल्याण हेतु किया जा रहा है। गांव लाडपुरा चारभुजा नाथ मन्दिर परिसर में कथा का आयोजन 19 जनवरी से 25 जनवरी तक होगा। कथा समय दोपहर 12:15 से शाम 3:15 बजे तक रखा जाएगा। श्री राकेश मिश्रा जी महाराज श्रीमद् भागवत की महिमा का गुणगान करेंगे। चारभुजा नाथ मंदिर कमेटी के संरक्षक ठाकुर रणजीत सिंह शक्तावत ने बताया कि आगामी रविवार को होने वाले गांव में श्रीमद् भागवत कथा एवम कलश यात्रा निकलने को लेकर ग्रामीण तैयारियों में भैरू जी सनाढ्य, कैलाश चंद सोडाणी, सत्यनारायण जी गगरानी, शंभू जी धाकड़, भगवान जी सुथार, सहित ग्रामवासी जुटें हुए है। भागवत कथा श्रवण से जीवन में मोक्ष की प्राप्ति सम्भव भक्तगण समय पर पधारकर पुण्य के भागी बनें।

चारभुजा नाथ मंदिर कमेटी के संरक्षक ठाकुर रणजीत सिंह शक्तावत ने बताया कि कई वर्षों से चारभुजा नाथ के मंदिर से प्रातः कालीन हरि बोल प्रभात फेरी चालू है, जिसमें ग्राम के पुरुष और महिलाए मंदिर से प्रारंभ होकर पुनः मंदिर पर प्रभात फेरी का प्रतिदिन आयोजन करते है, जिससे गांव में आध्यात्मिक वातावरण रहता है, लोगो की चारभुजानाथ में अगाध आस्था है। पुजारी बंशीधर वैष्णव एवं पुजारी बालुदास वैष्णव एवं छीतर दास वैष्णव के परिवार द्वारा इन मंदिरों में प्रतिदिन दोनों समय आरती, पूजा अर्चना एवं भोग जारी है।

Similar News