माहेश्वरी कपल ऑफ़ द ईयर अवार्ड - मेड फॉर ईच अदर सम्मान - जाजू दम्पति को भेंट
भीलवाड़ा | स्वर्गीय रामजस सोडाणी स्मृति संस्थान के सौजन्य से अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भीलवाड़ा जिला शाखा द्वारा " माहेश्वरी कपल ऑफ द ईयर अवार्ड - मेड फॉर ईच अदर " से नियमित रूप से ऐसे दंपतियों को सम्मानित किया जा रहा है जिन्होंने समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि अर्जित की हो अथवा जीवन के अन्य विभिन्न क्षेत्रों में एक दूसरे की मदद से आगे बढ़े हों !
इसी क्रम में आज एक सादे समारोह में पूर्व नगर परिषद सभापति मधु सत्यनारायण जाजू को अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डाॅ सुमन सुरेश सोनी एवं स्वर्गीय रामजस सोडाणी स्मृति संस्थान के मुख्य निदेशक अनिता डाॅ अशोक सोडाणी ने " माहेश्वरी कपल ऑफ द ईयर अवार्ड - मेड फॉर ईच अदर " भेंट कर अभिनन्दन किया !
इस अवसर पर अतिथि के रूप में उपस्थित भीलवाड़ा के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ दीपक सोमानी व डाॅ सोमानी ने भीलवाड़ा नगरपरिषद की पूर्व चैयरमेन मधु जाजू के द्वारा विभिन्न सामाजिक संगठनों के माध्यम से किये जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की !
दम्पति के रूप में अपने सम्मान के अवसर पर मधु जाजू ने राजनीतिक क्षेत्र एवं समाज सेवा के कार्यों में अपने पति सत्यनारायण जाजू के महत्वपूर्ण सहयोग की सराहना करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब का आभार व्यक्त किया !